यौन उत्पीड़न केसः मोहाली कोर्ट ने पादरी बजिंदर सिंह को सुनाई उम्रकैद की सजा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चंडीगढ़: मोहाली की अदालत ने पंजाब के मोहाली के जीरकपुर की महिला के साथ दुष्कर्म मामले के आरोपी पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. पुलिस ने कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद पास्टर को हिरासत में ले लिया था. वह पटियाला जेल में बंद है.

मालूम हो कि महिला से दुष्कर्म के मामले में नामजद पादरी बजिंदर सिंह सोमवार को अदालत में पेश हुआ था. उस दिन की पेशी के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था. पादरी के खिलाफ अदालत में उनके अधिवक्ता एचएस धानोआ ने याचिका दायर कर अदालत को बताया था कि 3 मार्च को पादरी बजिंदर सिंह अस्पताल में भर्ती थे. जिस कारण वह अदालत में पेश नहीं हो सके और उनकी तरफ से पेशी से छूट के लिए अदालत में याचिका दायर की थी. दूसरी तरफ सरकारी अधिवक्ता और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने बजिंदर सिंह के गैर जमानती वारंट को रद्द करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 मार्च की तिथि तय की थी.

दिल्ली एयरपोर्ट से पास्टर को किया गया था गिरफ्तार

पास्टर बजिंदर सिंह को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह इंग्लैंड के बरमिंघम शहर में करवाए जा रहे एक सेमिनार में शामिल होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेने के लिए पहुंचा था. पास्टर बजिंदर सिंह की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वह महिला से मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो 14 फरवरी की थी, जो 16 मार्च को वायरल हुई थी, जिसमें महिला को थप्पड़ जड़ते हुए पास्टर नजर दिखा था. इसी वीडियो में बच्चे के साथ बैठी महिला के मुंह पर पास्टर ने कॉपी फेंक कर मारी थी. यह महिला पास्टर के पास काम करती थी.

मैं इस फैसले से बहुत खूश हूः पीड़िता

पास्टर को दोषी करार दिए जाने के बाद पीड़िता मीडिया के सामने आई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि दोषी पास्टर बजिंदर सिंह एक साइको है. अगर वह जेल से बाहर आएगा तो फिर से अपराध करेगा. पीड़िता ने कहा कि अदालत के इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं. यह मेरी अकेले की जीत नहीं है. आज कई लड़कियों (पीड़ितों) ने जीत हासिल की है. अब कई लोग सामने आएंगे. बहुत सारी लड़कियां और लड़के भी बजिंदर सिंह के कब्जे से आजाद होंगे. पीड़िता ने डीजीपी पंजाब से अनुरोध किया है कि मुझे और मेरे पति को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि आने वाले समय में हम पर हमले हो सकते हैं. इसलिए हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इतना ही नहीं, मेरे और परिवार पर कई झूठे मामले भी दर्ज हो सकते हैं, क्योंकि ऐसे कई केस पहले भी हमारे खिलाफ दर्ज करवाए गए हैं.

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जानिए क्या कहा ?

Ghazipur Literature Festival 2025: वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में तीन दिवसीय गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी...

More Articles Like This

Exit mobile version