UP Encounter: यूपी के शामली जिले में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ शनिवार की भोर में कांधला पुलिस के साथ गांव भभीसा के जंगल में हुई. पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस ढेर कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया.
एसपी एनपी सिंह ने बताया
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला पुलिस भभीसा चौकी पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए. पास आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा कि तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
थाने का हिस्ट्रीशीटर था मारा गया नफीस
घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका साथी मौके से से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. एसपी ने बताया मारा गया बदमाश नफीस कांधला के मोहल्ला खेल का निवासी था और थाने का हिस्ट्रीशीटर था.
बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमशों की तरफ से फायरिंग में कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार बल-बल बच गए. उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. मुठभेड़ के दौरान थाना कांधला पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए की गई फायरिंग में 1,00,000 रुपये के इनामी व हिस्ट्रीशीटर अपराधी नफीस पुत्र मूदा निवासी मोहल्ला खैल, कस्बा व थाना कांधला, जनपद शामली घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई.
पिस्टल-तमंचा और कारतासू बरामद
उन्होंने बताया कि अभियुक्त नफीस के विरुद्ध कुल 34 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत थे, जिनमें हत्या, लूट व जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराधों के तीन मुकदमों में वह वांछित था. मौके से एक पिस्टल 32 बोर, एक खोखा, पांच जिंदा कारतूस, एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. बदमाश के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.