“बहन दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए”, सोनम के भाई का बयान आया सामने

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raja Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की मेघालय में मौत की गुत्थी सुलझ रही है. राजा की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर ही लगा है. सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को इंदौर और अन्य जगहों से गिरफ्तार किया गया है. अब इस पूरे मामले में सोनम के भाई गोविंद का बयान भी सामने आया है.

बहन दोषी है तो उसको फांसी दी जाएः सोनम का भाई

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, “जब उसने मुझे फोन किया तो मैं भावुक हो गया और बाद में पुलिस को सूचना दी. जब तक मैं सोनम से नहीं मिल लेता, मैं कुछ नहीं कह सकता. मैं पिछले 72 घंटों से जाग रहा हूं. अगर वह दोषी है तो उसको फांसी दे दी जाए पर मुझे पहले उससे मिलने दिया जाए.” मालूम हो कि सोनम को पुलिस ने गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर में रखा है. सोनम के भाई ने कहा कि जब से यह घटना हुई थी, तब से मैं शिलांग में उसको ढूंढ रहा था और मेरी कल उससे बात हुई. उसके बाद में शिलांग से चलकर यहां उससे मिलने आया हूं.

जाने क्या है पूरा केस

पुलिस के अनुसार, 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी ने शादी की और 20 मई को वे हनीमून मनाने चले गए. वे गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुंचे. शिलांग पहुंचने के बाद वे लगातार अपने परिवार के संपर्क में रहे. 23 मई को दंपत्ति की अपने परिवार से आखिरी बार बातचीत हुई थी. इसके बाद परिवार ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ और उसकी पहचान हुई. शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. इस मामले में डीजीपी मध्य प्रदेश डीजीपी मेघालय के संपर्क में थे. तलाशी अभियान तेज होने पर शिलांग पुलिस से सूचना मिली कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर में बरामद हुई है. तकनीकी जानकारी के आधार पर इंदौर और आसपास के इलाके से तीन संदिग्धों राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को हिरासत में लिया गया.।पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. एक अन्य का नाम भी सामने आया है. संदिग्ध आनंद का नाम प्रकाश में आया है. शिलांग पुलिस मामले की जांच कर रही है.”

Latest News

Lucknow Crime: रिश्तेदारों के फरेब से दुखी था युवक, कर लिया अपने जीवन का अंत

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ से दुखद खबर सामने आई है. यहां रिश्तेदारों के फरेब से दुखी एक युवक ने...

More Articles Like This

Exit mobile version