सोनीपतः गोली मारकर ट्रांसपोर्टर की हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सोनीपतः सोनीपत से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां कारोबार के रंजिश में गोली मारकर एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई, जबकि उसका भतीजा बाल-बाल बच गया. मृतक के भतीजे की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस घटना में जांच में जुट गई.

सबौली निवासी हरिश ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की रात अपने चाचा अमरजीत उर्फ मोनू के साथ इलेक्ट्रोनिक स्कूटी पर सवार होकर नेरेला खाना लेने जा रहे था. जब जहाज वाली कोठी मुख्लयार के मकान के सामने पहुंचे तो नरेला सबौली रोड पर एक कार रोड पर नाथुपुर की तरफ खड़ी थी.

इसमें चालक की सीट पर गांव का गोलू बैठा था और उसके साइड वाली सीट पर सीटू का दोस्त बैठा था और पीछे वाली सीट पर गोलू के पीछे आशीष उर्फ बाली बैठा था. साथ में झज्जर के गांव लडरावण का मुकेश उर्फ सीटू बैठा था.

गोलू ने आवाज देकर उन्हें रुकवाया स्कूटी वही चला रहा था. जबकि अमरजीत पीछे बैठा था. गोलू और अमरजीत का ट्रासपोर्ट का काम है. गोलू ने कहा कि तुम मेरे काम में ज्यादा दखलअंदाजी देता है, मैने तुझे पहले भी समझाया था तु अकेला ट्रासपोर्टर बनना चाहता है. इसी बीच कार में बैठे चारो युवक अमरजीत को गाली देने लगे और देख लेने की बात करने लगे.

इतनी देर में वह वापस मुड कर जाने लगे तो गोलू ने कहा कि सीटू मार गोली तो सीटू कार से नीचे उतरा और पिस्टल से तीन फायर किए. एक गोली हरीश के कान के पास से निकल गई.

एक गोली दाहिनी तरफ पीछे से कंधे के नीचे अमरजीत की कमर में लगी. घटना के बाद आरोपित भाग गए. अमरजीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस पांच युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्द कर उनकी तलाश में जुटी है.

Latest News

ताइवान संसद में जमकर चले लात-घूसे, घसीटे गए सांसद, Video वायरल

Taiwan Parliament: कोई भी देश क्‍यों न हो उसके संसद में हंगामा होना आम बात है. लेकिन हंगामें की...

More Articles Like This