Stock Market: तेजी के साथ खुला बाजार, ऑटो, मेटल सहित इन सेक्टरों में बढ़त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. शेयर बाजार के करीब सभी इंडेक्सों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सोमवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 366 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,454 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 126 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,273 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. यह यह 317 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 47,895 के लेवल पर बना हुआ है.

इन सेक्‍टरों में तेजी

आज सुबह 9:30 बजे तक के कारोबार में एनएसई पर 1764 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था वहीं 230 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज तेजी दर्ज की गई है. सेक्टोरल बात करें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, इन्फ्रा, पीएसई के साथ करीब सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.

गेनर्स और लूजर्स

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एचयूएल, टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस, आईटीसी, जेएसडब्लू स्टील, टाइटन के शेयर गेनर्स की लिस्ट में शामिल है. वहीं, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी में गिरावट देखी गई है.

वैश्विक बाजारों में बढ़त

ग्‍लोबल मार्केट में आज के ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखी जा रही है. टोक्यो, हांगकांग, सियोल, ताइपे, बैंकॉक के मार्केट्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. हालांकि, शंघाई और जाकार्ता के बाजारों पर मामूली दबाव दर्ज किया गया है. कच्चा तेल पर पिछले कुछ सत्रों का दबाव बना हुआ है और यह आज भी जारी है. ब्रेंट क्रूड करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price: सोने की कीमत में जरा सा उछाल, नहीं बढ़े चांदी के भाव; जानिए कीमत

Latest News

अल्बानिया ने बनाई पहली एआई कैबिनेट मंत्री, संसद में दिया भाषण, कहा- मैं इंसानों को रिप्लेस…

Artificial Intelligence : वर्तमान समय में दुनिया में पहली बार एक एआई मिनिस्टर ने संसद में भाषण दिया है....

More Articles Like This