Severe Floods In Africa: हाल ही में दक्षिणी अफ्रीका के कई हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश और भीषण बाढ़ को मानव-जनित जलवायु परिवर्तन ने खतरनाक बना दिया है. इस आपदा में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़ दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है. गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
बह गए सड़क और पुल
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ल्ड वेदर एट्रिब्यूशन द्वारा दक्षिण अफ्रीका, मोज़ाम्बिक और ज़िम्बाब्वे में हुई भारी बारिश का विश्लेषण किया गया है. अध्ययन के माताबिक, इन इलाकों में महज 10 दिनों के अंदर पूरे एक साल के बराबर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके कारण घरों, सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है, जिसकी लागत लाखों डॉलर आंकी जा रही है. मोज़ाम्बिक में कई घर और इमारतें पूरी तरह पानी में डूब गईं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो और म्पुमालांगा प्रांतों तथा ज़िम्बाब्वे के कुछ हिस्सों में सड़कें और पुल बह गए.
रिपोर्ट में बताया गया
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बारिश सामान्य नहीं थी. इतनी तेज बारिश आमतौर पर 50 साल में एक बार होती है, लेकिन अब ऐसे घटनाक्रम ज्यादा हिंसक हो रहे हैं. इस स्थिति को मौजूदा ला नीना मौसम प्रणाली ने और गंभीर बना दिया, जो आमतौर पर इस क्षेत्र में ज्यादा बारिश लाती है, लेकिन इस बार यह ज्यादा गर्म वातावरण में सक्रिय थी.
रॉयल नीदरलैंड्स मौसम विज्ञान संस्थान के जलवायु शोधकर्ता और अध्ययन के सह-लेखक इज़िदीन पिंटो ने कहा कि जीवाश्म ईंधनों के लगातार इस्तेमाल से अत्यधिक बारिश की तीव्रता बढ़ रही है. हालिया बारिश की तीव्रता में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी को जलवायु परिवर्तन के बिना समझाना संभव नहीं है. पिंटो के मुताबिक, जो बारिश पहले भी गंभीर होती, वह अब एक विनाशकारी बाढ़ में बदल गई है, जिससे निपटने के लिए लोग तैयार नहीं हैं. वैज्ञानिकों के लिए भी इस बार की बाढ़ की तीव्रता चौंकाने वाली रही.
मोजाम्बिक मौसम सेवा के शोधकर्ता बर्नार्डिनो न्हांतुम्बो ने बताया कि कुछ इलाकों में दो से तीन दिनों में उतनी बारिश हो गई, जितनी पूरे बरसाती मौसम में होती है. उन्होंने कहा कि मोजाम्बिक नौ अंतरराष्ट्रीय नदियों के निचले हिस्से में स्थित है, इसलिए भारी बारिश के साथ-साथ नदियों के तेज बहाव ने भी तबाही बढ़ा दी.
मोजाम्बिक के कई हिस्से सबसे अधिक प्रभावित
इस आपदा से मोजाम्बिक के मध्य और दक्षिणी हिस्से सबसे अधिक प्रभावित हुए. गाजा प्रांत की राजधानी ज़ाइ-ज़ाइ और पास का शहर चोक्वे लंबे समय तक पानी में डूबे रहे. अधिकारियों का कहना है कि पूर्वानुमान के बावजूद नुकसान को पूरी तरह रोक पाना संभव नहीं था. शोधकर्ताओं ने अफ्रीका में ही जलवायु मॉडल विकसित करने की जरूरत पर भी जोर दिया है.