South Africa: दक्षिण अफ्रीका से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ओआर टैम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा हुआ है. एथियोपियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट से आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को नकली वीजा के साथ पकड़ा गया है. पड़के गए सभी पुरुष हैं और इन्हें जल्द ही देश से बाहर किया जाएगा. बॉर्डर मैनेजमेंट अथॉरिटी (बीएमए) के अधिकारियों ने इनकी संदिग्ध हरकतों पर नजर रखी और इन्हें रोक लिया है.
अधिकारियों को पहले से ही यात्रियों की जानकारी का विश्लेषण करके इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. एयरपोर्ट पर पासपोर्ट चेक करने के दौरान ये लोग दक्षिण अफ्रीकी यात्रियों के बीच घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे थे. बीएमए के अधिकारियों की नजर इन पर पड़ी तो इन्हें लाइन से अलग कर दिया गया.
इसके बाद बॉर्डर लॉ एनफोर्समेंट ऑफिस में गहन जांच की गई. जांच में पता चला कि इनके पास मौजूद वीजा पूरी तरह नकली हैं. इनके यात्रा करने के बताए गए कारण भी वैध नहीं लगे, जिससे मानव तस्करी की आशंका पैदा हो गई.
प्रारंभिक जांच से ये बात सामने आई है कि ऐसे गिरोह अक्सर दक्षिण अफ्रीका को ट्रांजिट पॉइंट बनाते हैं. ये लोग पड़ोसी देशों में जाते हैं और फिर अवैध तरीके से वापस दक्षिण अफ्रीका में घुसते हैं.
बीएमए अब यात्रियों की पहले से जानकारी, व्यवहार की प्रोफाइलिंग और मौके पर सख्ती जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. इससे दक्षिण अफ्रीका को अपराधी नेटवर्क के लिए रास्ता बनने से रोका जा रहा है.
इन अवैध यात्रियों को लाने वाली एयरलाइन पर भी सख्त कार्रवाई होगी. हर यात्री के लिए 15,000 रैंड का जुर्माना लगेगा. इसके साथ ही इन बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का पूरा खर्च भी एयरलाइन को ही देना पड़ेगा. नियम के अनुसार, एयरलाइन को उड़ान भरने से पहले यात्रियों के दस्तावेजों की सच्चाई जांचनी होती है.