रूस का यूक्रेनी बंदरगाह पर मिसाइल अटैक, तीन तुर्की जहाज क्षतिग्रस्त, पुतिन ने एर्दोगन की शांति पहल को दिया झटका!

New Delhi: यूक्रेन-रूस के बीच लगातार युद्ध चल रहा है. रूस ने यूक्रेन के चोर्नोमोर्स्क बंदरगाह पर हमले किए, जिनमें तुर्की के स्वामित्व वाले कम से कम तीन जहाज क्षतिग्रस्त हो गए. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत में बंदरगाहों और ऊर्जा ठिकानों को शामिल करते हुए एक सीमित युद्धविराम की बात कही थी, ताकि हालात को शांत किया जा सके. हालांकि रूस के हमले ने तुर्की की इस शांति पहल को झटका दे दिया.

क्षतिग्रस्त जहाजों में एक ऐसा पोत भी शामिल

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज में देखा गया कि कैसे एक प्रोजेक्टाइल सीधे बंदरगाह पर खड़े एक जहाज से टकराया. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त जहाजों में एक ऐसा पोत भी शामिल है जो खाद्य आपूर्ति लेकर जा रहा था. इन हमलों को काला सागर क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता और रूस की आक्रामक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. वहीं तुर्की सरकार ने पुष्टि की है कि चोर्नोमोर्स्क बंदरगाह पर तुर्की के जहाजों को नुकसान पहुंचा है लेकिन राहत की बात यह है कि इस हमले में किसी भी तुर्की नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है.

यूक्रेन की अर्थव्यवस्था और वैश्विक खाद्य आपूर्ति के लिए खतरा

विशेषज्ञों के मुताबिक ये हमले रूस की उस हालिया धमकी के बाद हुए हैं, जिसमें उसने यूक्रेन को समुद्र से पूरी तरह काटने की चेतावनी दी थी. यह धमकी तब सामने आई थी, जब यूक्रेन ने रूस की तथाकथित शैडो फ्लीट को निशाना बनाया था. जिसका इस्तेमाल रूस तेल निर्यात के जरिए युद्ध के लिए फंड जुटाने में करता है. काला सागर में बढ़ते ये हमले न केवल यूक्रेन की अर्थव्यवस्था और वैश्विक खाद्य आपूर्ति के लिए खतरा हैं बल्कि तुर्की जैसे क्षेत्रीय देशों के लिए भी गंभीर सुरक्षा चिंता बनते जा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय शांति में हिस्सा ले रहे थे पुतिन और एर्दोगन

यह भी दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में शुक्रवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय शांति एवं विश्वास मंच में हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम से इतर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी चल रही थी. मगर दूसरी ओर तुर्की लगातार यूक्रेन की युद्ध में मदद कर रहा था. ऐसे में रूस ने दगाबाज तुर्की को सबक सिखाने में जरा भी देर नहीं की. एर्दोगन और पुतिन की तुर्कमेनिस्तान में चल रही मीटिंग के दौरान ही इधर रूसी सेना ने काला सागर में तुर्की के जहाज पर बड़ा मिसाइल हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें. दक्षिण अफ्रीका ने नकली वीजा के साथ 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जल्द होगा निर्वासन

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version