UN प्रमुख ने की सूडान में शांति मिशन के बेस पर ड्रोन हमलों की निंदा, बोले-तय हो इसकी जवाबदेही

United Nations: संयुक्त राष्ट्र ने सूडान के काडुगली शहर में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के लॉजिस्टिक्स बेस पर हुए ड्रोन हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. उधर, सूडान की ट्रांजिशनल सॉवरेन काउंसिल ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बताया कि इस हमले में छह शांति सैनिकों की मौत हो गई और आठ घायल हुए. सभी मृतक और घायल बांग्लादेश के शांति सैनिक थे, जो अबेई क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की अंतरिम सुरक्षा बल के तहत तैनात थे.

शहीद शांति सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना

UN प्रमुख ने बताया कि बांग्लादेश सरकार, वहां की जनता और शहीद शांति सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को निशाना बनाने वाले हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध माना जा सकता है और मैं संघर्ष के सभी पक्षों को UN कर्मियों और नागरिकों की रक्षा करने के उनके दायित्व की याद दिलाता हूं. जवाबदेही तय होनी चाहिए.

स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत शुरू करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर सूडान में लड़ रहे पक्षों से तुरंत हिंसा रोकने और स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत शुरू करने की अपील की. सूडानी सशस्त्र बलों ने इस हमले के लिए अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेस को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, RSF ने इस आरोप से इनकार किया है. RSF के अनुसार ड्रोन से तीन मिसाइलें दागी गईं, जिससे संयुक्त राष्ट्र की स्टोरेज फैसिलिटी आग की चपेट में आ गई. सभी हताहत बांग्लादेश बटालियन के सदस्य थे.

अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन

सूडान की ट्रांजिशनल सॉवरेन काउंसिल ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. काउंसिल ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया. कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षित परिसरों पर हमला करना बेहद खतरनाक और आपराधिक कृत्य है. काउंसिल ने रैपिड सपोर्ट फोर्सेज को इस हमले के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया. साथ ही संयुक्त राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे मानवीय कर्मियों और संयुक्त राष्ट्र परिसरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए.

इसे भी पढ़ें. Gaza: इजरायल ने किया ड्रोन अटैक, हमास के बड़े अधिकारी सहित पांच की मौत, कई घायल

Latest News

अमृतसर: बाइक छोड़ भागे संदिग्ध, पुलिस ने बरामद किया चार हैंड ग्रेनेड और 40 किलो हेरोइन

Amritsar crime: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अमृतसर के हलका राजासांसी के गांव ओठियां के पास...

More Articles Like This

Exit mobile version