South Africa temple accident: बीते शुक्रवार की दोपहर दक्षिण अफ्रीका के डरबन के उत्तर में स्थित रेडक्लिफ इलाके में निर्माणाधीन मंदिर ढह गया था. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राहत और बचाव कर्मी पिछले दो दिनों से मलबे में दबे एक पांचवें शव को निकालने की कोशिश कर रहे थे.
हालांकि, शनिवार दोपहर खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा. तेज बारिश और खराब हालात के चलते मलबे में काम करना बेहद मुश्किल हो गया. मालूम हो कि पहले मीडिया रिपोर्टस में बताया गया था कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और कई लोग मलबे में दबे हैं. ऐसे में जब ताजा अपडेट सामने आया तब इस बात की पुष्टि की गई कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है.
फिर शुरू किया जाएगा तलाशी अभियान
इस मामले में रिएक्शन यूनिट साउथ अफ्रीका के प्रवक्ता प्रेम बलराम ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि मलबे के नीचे और लोग फंसे हुए हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा.
घटना के जांच के आदेश
इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं.