दक्षिणी दिल्लीः कालिंदी कुंज स्थित मस्जिद में अवैध रूप से रह रहे आठ रोहिंग्या को दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने पकड़ा है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने मामले की जानकारी को दी है.
पकड़े गए आरोपियों से आईबी, स्पेशल सेल और बांग्लादेशी नागरिक सेल के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आठों को म्यांमार से सड़क के रास्ते से मिजोरम भेजा गया था और फिर वहां से असम होते हुए वह दिल्ली पहुंचे हैं. इनके बच्चे भी पास के मदरसे में पढ़ रहे थे.
आरोपियों में मोहम्मद आसिफ, उमर अहमद, अताउल्ला, उस्मान अली, नूर मलिक, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद सादिक और अबुल फताह शामिल हैं. इनको म्यांमार में रहने वाले अबुल फजल ने भारत भेजा था.