प्रयागराजः झारखंड के खुंखार अपराधी को यूपी STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना इलाके में एटीएस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में यूपी एसटीएफ ने धनबाद के खूंखार बदमाश आशीष रंजन उर्फ छोटू को ढेर कर दिया. उसके कब्जे से दो असलहा और कारतूस बरामद किया गया.
बदमाश ने एके-47 से पुलिस पर की फायरिंग
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एसटीएफ प्रयागराज टीम को सूचना मिली कि कई हत्याओं का वांछित माफिया खुंखार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जेसी मल्लिक रोड, धनबाद, झारखंड अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है. वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना पर प्रयागराज टीम तत्काल हरकत में आ गई और शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी का पकड़ने का प्रयास शुरु किया. इस दौरान अपराधी द्वारा पुलिस टीम एके- 47 और पिस्टल से फायर शुरु कर दिया गया.
बाल-बाल बचे तीन पुलिसकर्मी और एक अधिकारी
अपराधी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के दौरान प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बच गए. पुलिस की जवाबी में गोलीबारी में बदमाश गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ स्थल से बदमाश के पास से एक एके-47, पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है.