सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. सनसनी फैलाने वाली ये वारदात कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
शौच के लिए खेत में गया था नवनीत
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे परशुरमपुर गांव निवासी शंकर का पुत्र नवनीत कोरी (20 वर्ष) में अज्ञात बदमाशों ने खेत में शौच के लिए गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तत्काल घायल युवक को सीएचसी कुड़वार ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीन माह पहले हुआ था प्रेम विवाह
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि नवनीत ने तीन महीने पहले गांव की ही शिवानी से प्रेम विवाह किया था. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाह को लेकर यह वारदात हुई है.
सीओ नगर प्रशांत सिंह ने बताया
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. सीओ नगर प्रशांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बदमाश की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.