Mumbai: Udaipur Files फिल्म के निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ पर यह जानकारी शेयर की है. साथ ही अपने पोस्ट को केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के अधिकारियों के साथ- साथ यूपी पुलिस और राज्य सरकार को टैग किया है.
उन्हें अनजान नंबर से कई सारे आ रहे कॉल्स
अमित जानी ने इस बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होने बताया है कि उन्हें अनजान नंबर से कई सारे कॉल्स आ रहे है. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उदयपुर फाइल्स लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सिनेमाघरों में आठ अगस्त को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्टर विजय राज ने कन्हैया लाल की भूमिका को निभाया है.
मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग
अमित जानी के ‘एक्स’ पर लिखे पोस्ट के मुताबिक, एक नंबर से लगातार उन्हे बम से उड़ाने की गोली मारने की धमकी जा रही है. साथ ही गाली- गलौज किया जा रहा है. वह खुद को बिहार का निवासी बता रहा है. उसने अपना नाम तबरेज बताया है. अमित जानी ने उस पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है.
उदयपुर फाइल्स दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है फिल्म
उदयपुर फाइल्स दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म है. साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया की दुकान थी. जिसमें दिनदहाड़े दो लोग कपड़े सिलवाने को लेकर घुसे और उनकी बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी. उन्होंने हत्या का लाइव वीडियो भी बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया था.