Tamil Nadu: तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर यात्री को पकड़ा, 1.16 करोड़ का सोना जब्त

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तिरुचिरापल्लीः तमिलनाडु में एक गोल्ड तस्कर की गिरफ्तारी की खबर आ रही है. सिंगापुर से आए एक पुरुष यात्री को तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एक करोड़ से अधिक सोने के साथ पकड़ा गया है. यह जानकारी सीमा शुल्क विभाग ने दी है.

शख्स ने घुटने के नीचे एक पेस्ट के रूप में छिपाया था सोना
बताया गया है कि तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश में एक पुरुष यात्री को रोका. चेकिंग के दौरान उसके पास से 1.605 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. बताया जा रहा है शख्स ने घुटने के नीचे एक पेस्ट के रूप में सोने को छिपाया हुआ था.

अब तक तीन हुए गिरफ्तार
जब्त किए गए सोने का मार्केट वैल्यू 1.16 करोड़ रुपये है, यात्री स्कूट एयरलाइंस TR562 पर सिंगापुर से आया था. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. मालूम हो कि इस वर्ष मई में तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से अब तक तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 16.17 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया था.

Latest News

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: लॉ छात्रों को न्यूनतम उपस्थिति के आधार पर परीक्षा देने से नहीं रोका जा सकता

New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि देश के किसी...

More Articles Like This