निक्की मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, पति और सास के बाद जेठ रोहित भाटी को पुलिस ने पकड़ा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में पुलिस ने तिसरी गिरफ्तारी की है. निक्की के पति विपिन भाटी और उसकी सास दया भाटी के बाद पुलिस ने जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर लिया है.

पति और सास पहले ही गिरफ्तार

ये मामला गुरुवार रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस को फोर्टिस हॉस्पिटल की ओर से सूचना दी गई कि एक महिला गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में एडमिट हुई है. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया. हालांकि, रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद निक्की के परिवार वालों ने थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद बीते दिन रविवार को पुलिस ने विपिन और दया को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, निक्की के ससुर सतवीर और जेठ रोहित फरार हो गए.

विपिन ने की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश

बता दें कि विपन ने रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर किया, जिससे उसके पैर में गोली लगी. अधिकारियों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौक के पास विपिन ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने गोली चला दी और उसके पैर में गोली लग गई.

Nikki Murder Case से परिवार का लेना-देना नहीं

इस हत्याकांड को लेकर निक्की के पति का कहना है कि निक्की की मौत से उसका और उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. उसने ये भी दावा किया कि जब वो और उसके पिता घर पर नहीं थे, तब निक्की ने खुद को आग लगा ली. वहीं, निक्की की बहन कंचन ने पूरी घटना का एक वीडियो बनाया था. घटना का सीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

निक्की के बेटे ने देखी थी घटना

निक्की के बेटे ने अपने पिता और दादी को अपनी मां को पीटते और फिर जिंदा जलाते हुए देखा. मृतका, जिसकी पहचान निक्की के रूप में हुई है, के परिवार वालों का आरोप है कि उसे जलाने से पहले ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था. इस दरिंदगी के गवाह उनके बेटे ने कहा, “उन्होंने पहले मम्मी पर कुछ डाला. फिर उन्हें थप्पड़ मारे. इसके बाद, उन्होंने लाइटर से उन्हें आग लगा दी.” पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर, उसने सिर हिलाकर पुष्टि की कि उसके पिता ने ही उसकी मां की हत्या की है.

दहेज को लेकर किया मर्डर

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया कि निक्की की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह ससुराल वालों की 36 लाख रुपए दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी थी. इस घटना से जुड़े कुछ विचलित करने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिनमें निक्की के पति और सास उसे बालों से घसीटते और पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक और वीडियो में वह गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में जमीन पर बेबस बैठी दिखाई दे रही है. पड़ोसी उसे तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

ये भी पढ़ें- Haryana: कैथल में हादसा, रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर, तीन लोगों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version