तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन हुई बेपटरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Must Read

केरलः अपने आखिरी पड़ाव तिरुपति रेलवे स्टेशन पर तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन बेपटरी हो गई. घटना के दौरान पटरी से उतरे कोच में कोई यात्री मौजूद नहीं था. ऐसे में किसी के घायल और हताहत होने की खबर नहीं है.

बालासोर रेल हादसे को हुए अभी दो महीने भी नहीं बीते कि अब केरल से एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने की खबर आ रही है. दरअसल, तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन अपने आखिरी पड़ाव तिरुपति रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

जान-माल का नुकसान नहीं
तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन के डिरेल से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन संयोग अच्छा था कि पटरी से उतरे कोच में कोई यात्री मौजूद नहीं था. ऐसे में किसी के घायल और हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के चलते कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. फिलहाल, प्रशासन पटरी से डिरेल हुए कोच को हटाने का प्रयास कर रहा है.

Latest News

ट्रंप के आदेश के बाद H-1बी वीजा के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू, 175 कंपनियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार!

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आदेश के बाद एच-1बी वीजा कार्यक्रम के संभावित दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू...

More Articles Like This