प्रयागराज में हादसाः तालाब में समाई एक युवक और तीन बच्चों की जिंदगी, शोक में डूबा गांव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Accident In Prayagraj: यूपी के प्रयागराज से दुखद खबर सामने आई है. बुधवार को यहां बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से एक युवक सहित चार बच्चों की मौत हो गई. यह दुर्घटना प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में हुई. इस हादसे से जहां मृतकों के घर कोहराम मच गया, वहां गांववासी शोक में डूब गए.

Four children, including a youth, died after drowning in a pond in the Puramufti area.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें खोजते हुए तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास पड़े थे. घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Four children, including a youth, died after drowning in a pond in the Puramufti area.

इस रूप में हुई मृत बच्चों की पहचान

चारों बच्चों का शव तालाब से बरामद किया गया. मृतक बच्चों की पहचान प्रतीक सोनकर (12 वर्ष) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11 वर्ष) पुत्र स्व. संदीप सोनकर के रूप में हुई. चारों बच्चे एक ही गांव के थे. आशंका जताई जा रही है कि शायद बच्चे खेलते-खेलते गहते पानी में चले गए हो और तालाब डूब गए होंगे.

Four children, including a youth, died after drowning in a pond in the Puramufti area.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चों के परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ.

Latest News

सऊदी अरब और UAE के बीच तनाव से भारत सतर्क, सबसे अधिक धन के स्रोत हैं दोनों खाड़ी देश!

New Delhi: सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच तनाव से भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती...

More Articles Like This