काबुल: अफगानिस्तान से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा मंगलवार की देर रात पश्चिमी प्रांत हेरात में हुआ. बताया जा रहा है कि बाइक और ट्रक से टकरने के बाद यात्रियों से भरी आग का गोला बन गई. इस हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 17 बच्चे भी शामिल हैं.
बाइक और ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग
X (पूर्व में ट्विटर) पर इस हादसे की पुष्टि करते हुए प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमदुल्लाह मुत्ता ने इसे हाल के समय का सबसे जानलेवा सड़क हादसा बताया. उन्होंने कहा, “हेरात में बस का ट्रक और मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बस में लगी आग में 71 लोगों की जान गई.”
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा हेरात शहर के बाहर गुजारा जिले में बस की अत्यधिक गति और लापरवाही के कारण हुआ. बस पहले मोटरसाइकिल से टकराई और फिर ईंधन से भरे ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गई.
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री प्रवासी थे, जिन्होंने इस्लाम कला बॉर्डर से यात्रा शुरू की थी. तीन यात्री हादसे में जीवित बचे, जबकि ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग भी मृतकों में शामिल हैं. AFP के एक पत्रकार ने हादसे के बाद सड़क पर जलती हुई बस और अन्य दो वाहनों के क्षतिग्रस्त अवशेष देखे.
प्रांतीय अधिकारी मोहम्मद यूसुफ सईदी ने कहा
प्रांतीय अधिकारी मोहम्मद यूसुफ सईदी ने AFP से कहा कि बस में ईरान से निर्वासित किए गए अफगान नागरिक सवार थे, जो इस्लाम कला बॉर्डर क्रॉस कर काबुल की ओर जा रहे थे. सईदी ने बताया, “बस में सवार सभी यात्री प्रवासी थे, जिन्होंने इस्लाम कला से यात्रा शुरू की थी.”