जौनपुर में ट्रिपल मर्डरः पिता और दो बेटों की हत्या, वर्कशॉप में खून से लथपथ मिले शव

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Triple Murder in Jaunpur: यूपी के जौनपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. ट्रिपल मर्डर से इलाका दहल गया. इस हत्याकांड की जानकारी तब हुई, जब घर का ही एक शख्स सुबह नाश्ता लेकर वहां पहुंचा. वर्कशॉप में तीन लोगों की लाश पड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और परिजनों के आने से पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस पर परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.

वर्कशाप पर रुके थे पिता और दो पुत्र

जानकारी के अनुसार, जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी का कचगांव अंडरपास के पास चूड़ी पेरने का वर्कशॉप है. रविवार की रात लालजी (50 वर्ष) अपने दो बेटों यादवीर (32) और गुड्डू (25 वर्ष) के साथ वर्कशॉप पर ही काम के चक्कर में रुक गए.

खून से लथपथ पड़ी थी पिता और पुत्रों की लाश

रात हो जाने की वजह से दोनों बेटों के साथ लालजी दुकान में ही आराम करने लगे. परिवार वालों को लगा कि काम ज्यादा होगा, इसलिए वर्कशॉप में वे लोग रुक गए होंगे. सोमवार की सुबह एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा तो देखा की कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. पिता सहित दोनों बेटों की लाश पड़ी हुई थी.

ट्रिपल मर्डर में पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे राड और सरिया से उनके सिर पर मारा गया है. ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. परिवार वालों के आने से पहले ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम

कुछ ही देर में परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गई. वहां शव न देख उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया. परिवार के लोगों ने शवों को भेजने का विरोध करते हुए बाईपास पर जाम लगा दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस चले गए. शांति व्यवस्था के मद्देनजर घटना स्थल पर अभी काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है.

सीसीटीवी डीवीआर गायब

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल की गहनता से जांच की गई है. वर्कशाप में हथौड़ा भी मिला है. इसके साथ ही सीसीटीवी डीवीआर गायब था. एसपी ने आशंका जताई है कि हत्या किसी परिचित द्वारा ही की गई है, क्योंकि डीवीआर आलमारी का ताला खोलकर निकाली गई है. हत्या का पर्दाफाश करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्ह ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Latest News

शिव के प्रसाद को नए रूप में प्रस्तुत करेंगी काशी की स्वयं सहायता समूह की मातृशक्तियां

Varanasi: योगी सरकार ने आधी आबादी को सशक्त, समृद्ध बनाते हुए स्वावलंबन से जोड़ा है। स्वावलंबन की दिशा में...

More Articles Like This

Exit mobile version