विदेश में दो गैंगस्टर गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भानु राणा को भारत लाने की तैयारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lawrence Bishnoi Gang: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया और भानु राणा को अमेरिका से गिरफ्तार किया है. दोनों को भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से और भानु राणा को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा.

दरअसल, भारत के दो दर्जन से अधिक बड़े गैंगस्टर देश से बाहर हैं और नए लोगों की भर्ती करते हुए आपराधिक गिरोह चला रहे हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक, गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में अपने सिंडिकेट चला रहे हैं. इनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर, हिमांशु भाऊ जैसे नाम शामिल हैं. ये गैंगस्टर पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और UAE जैसे देशों में सक्रिय रहते हुए भारत में अपराध की जड़ें मजबूत कर रहे हैं.

हरियाणा का रहने वाला है वेंकटेश

वेंकटेश गर्ग हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है. इसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. वेंकटेश गुरुग्राम में बसपा नेता की हत्या में भी शामिल रहा है. वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया और जॉर्जिया को अपना नया ठिकाना बना लिया.

जांच एजेंसियों के मुताबिक, वेंकटेश गर्ग जॉर्जिया से शूटरों की भर्ती कर रहा था. दिल्ली में हाल ही में हुई गोलीबारी में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई. वह सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने गैंग में भर्ती कर रहा था. गर्ग कपिल सांगवान के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन का सिंडिकेट चला रहा है.

बिश्नोई गैंग से जुड़ा है भानु राणा

वहीं, भानु राणा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. भानु राणा हथियार सप्लाई का नेटवर्क संभालता है. करनाल STF ने उसके इशारे पर काम कर रहे दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. उसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है. राणा लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Latest News

देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 3 टेररिस्ट गिरफ्तार, दो का यूपी से भी कनेक्शन!

Ahmedabad: गुजरात के आतंक विरोधी दस्‍ते (ATS) ने एक बड़ी साजिश पर्दाफाश किया है. आतंकी हमले की साजिश रच...

More Articles Like This

Exit mobile version