तूफान ‘तपाह’ ने चीन में दी दस्तकः 110 किमी की रफ्तार से चली हवा, हजारों लोगों को निकाला गया, 100 उड़ानें प्रभावित

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyclone Tapah: उष्णकटिबंधीय तूफान तपाह ने चीन में दस्तक दे दी है. जिसके कारण सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. उष्णकटिबंधीय तूफान ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:50 बजे गुआंगडोंग के ताईशान शहर के तटीय क्षेत्र में टकराया. इसके परिणामस्वरूप शहर के आर्थिक केंद्र के पास अधिकतम निरंतर हवाएं 30 मीटर (98 फीट) प्रति सेकंड तक पहुंच गईं थीं.

हांगकांग की वेधशाला ने रविवार को ही इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. वेधशाला ने रविवार रात को तूफान से अलर्ट के लिए 8 नंबर सिग्नल जारी किया था. वेधशाला ने अलर्ट में बताया था कि सुबह 9 बजे तपाह के केंद्र के पास लगभग 68 मील (110 किमी) प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवाएं चल रही हैं.

उड़ानें प्रभावित, बंद कर दिए गए हैं स्कूल-कॉलेज

तपाह की दस्तक से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी चीन का गुआंगडोंग प्रांत हुआ है. इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हांगकांग के निकट गुआंगडोंग प्रांत के आर्थिक केंद्र ने तूफान से पहले ही कई रेल और नौका सेवाओं को रोक दिया था. रविवार दोपहर तक पूरे क्षेत्र से लगभग 60,000 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यहां लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई यात्री हवाईअड्डे पर कुर्सियों पर रात गुजारते दिखे. वहीं, बीजिंग से आ रहा एक एचके एक्सप्रेस की एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई, हालांकि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ.

वहीं, तूफान की वजह से तीन लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सरकार को गुआंगडोंग में पेड़ों के गिरने और बाढ़ आने की लगभग 100 से ज़्यादा रिपोर्टें मिलीं, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने अस्थायी केंद्रों में शरण ली है.

More Articles Like This

Exit mobile version