ब्रिटेन: कैंब्रिजशायर में चलती ट्रेन में चाकू से हमला, 10 यात्री घायल, दो संदिग्ध हिरासत में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Crime: ब्रिटेन से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार की देर शाम जबां कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना हुई. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें नौ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोककर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कैम्ब्रिजशायर पुलिस के मुताबिक

कैम्ब्रिजशायर पुलिस के मुताबिक, शाम 7:39 बजे ट्रेन में कई लोगों के चाकू से घायल होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बताय कि सशस्त्र अधिकारी मौके पर पहुंचे, ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया और दो संदिग्ध पुरुषों को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद कई लोगों को अस्पताल भेजा गया है.

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इसे बेहद भयावह बताया. उन्होंने कहा कि मेरे विचार सभी पीड़ितों के साथ हैं. मैं आपात सेवाओं के त्वरित प्रयासों के लिए आभारी हूं. क्षेत्र में मौजूद लोग पुलिस के निर्देशों का पालन करें.

घटना पर गृह सचिव ने भी जताया दुख

वहीं, इस घटना को लेकर गृह सचिव शबाना महमूद ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं. साथ ही लोगों से अपील की कि वे शुरुआती चरण में किसी तरह की अटकलें न लगाएं. उन्होंने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें जांच की नियमित जानकारी दी जा रही है.

घटना के बाद सड़के और रेल सेवा प्रभावित

इस घटना के बाद हंटिंगडन शहर की सड़कें और रेल सेवा प्रभावित हुईं. इतना ही नहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक स्थानीय न्यूज को बताया कि मैंने किसी को चिल्लाते सुना ‘उनके पास चाकू है, मुझे मार दिया गया है’. लोग खून से लथपथ हालत में डिब्बे से निकलने की कोशिश कर रहे थे.

ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, विशेष बचाव दल और एयर एम्बुलेंस मौके पर भेजे गए. कई घायलों को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही विपक्ष के शैडो गृह सचिव क्रिस फिल्प ने इस घटना को निर्दयी सामूहिक हमला बताते हुए कहा कि पुलिस व सरकार को जल्द स्थिति पर अपडेट देना चाहिए.

Latest News

चीन ने बनाई दुनिया को हैरान करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल, आवाज से 5 गुना तेज स्पीड, साइज भी कर लेगी चेंज

Hypersonic Missile : डिफेंस की दुनिया में चीन ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. चीन के वैज्ञानिकों...

More Articles Like This

Exit mobile version