भारतीय रेलवे का यात्रियों को तोहफा; जल्द लॉन्च होंगी 4 वंदे भारत ट्रेनें, इन रास्‍तों पर लगाएगी चक्‍कर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Train:भारतीय रेलवे जल्‍द ही यात्रियों के लिए एक और बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है. देशभर में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता को देखते हुए अब रेलवे चार और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है. इन ट्रेनों के शुरू होने बाद देश में वंदे भारत सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 164 हो जाएगी. खास बात यह है कि ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेंगी, जिससे यात्रियों को तेज,आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा.

रेलवे के एक वरिष्‍ट अधिकारी के मुताबिक, चार नई वंदे भारत ट्रेनों को मंजूरी मिल गई है. ऐसे में ये ट्रेने जल्‍द ही पटरी पर उतरेंगी और ट्रायल रन के बाद यात्रियों के लिए शुरू की जाएंगी.  रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों को कर्नाटक, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को ध्यान में रखते हुए मंजूरी दी गई है.

इन रास्‍तों पर दौड़ेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

  • KSR बेंगलुरु – एर्नाकुलम
  • फिरोजपुर कैंट – दिल्ली
  • वाराणसी – खजुराहो
  • लखनऊ – सहारनपुर

इनमें से केसीआर बेंगलुरु-एर्नाकुलम वंदे भारत ट्रेन की डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं. वहीं, रेलवे बोर्ड के द्वारा शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 26651 KSR बेंगलुरु-एर्नाकुलम जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरु से रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 50 मिनट एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 26652 एर्नाकुलम-जंक्शन-KSR बेंगलुरु वंदे भारत दोपहर 2 बजकर 20 मिनट एर्नाकुलम से चलकर रात 11 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पलक्कड़ और त्रिशूर में ठहरेगी.

वंदे भारत की बढ़ती डिमांड

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हर रूट पर 100% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में इनकी औसत ऑक्यूपेंसी 102.01% रही, जबकि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के शुरुआती महीनों (जून तक) में यह बढ़कर 105.03% तक पहुंच गई है.

इसे भी पढें:-ISRO अपने नाम दर्ज करेगा एक और कीर्तिमान! सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू

Latest News

चीन ने बनाई दुनिया को हैरान करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल, आवाज से 5 गुना तेज स्पीड, साइज भी कर लेगी चेंज

Hypersonic Missile : डिफेंस की दुनिया में चीन ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. चीन के वैज्ञानिकों...

More Articles Like This

Exit mobile version