UP: हादसे का शिकार हुई मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी, कई लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बलियाः मंगलवार की देर रात यूपी के बलिया जिले में खेजूरी थाना क्षेत्र के बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर जनुआन पुलिया के समीप उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

देवरिया से लौट रहे थे कैबिनेट मंत्री
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात कैबिनेट मंत्री संजय निषाद देवरिया से होकर बलिया के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जनुआन के समीप उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई.

हादसे में ये लोग हुए घायल
इस दुर्घटना में वाहन में सवार कार्यकर्ता राकेश निषाद (24 वर्ष) निवासी बनकटा थाना अहिरौली जिला आजमगढ़, रामरति (50) पत्नी विजय निषाद निवासी हसूलपुरा थाना बादलपुर जिला जौनपुर, ऊषा देवी (42) पत्नी जयप्रकाश निवासी मलदहिया थाना बदलापुर जिला जौनपुर, गीता देवी (40) पत्नी अमरनाथ निषाद निवासी तेलीबांगरा थाना मलदहिया जिला जौनपुर, इसरावती निषाद (40) पत्नी राधा निषाद निवासी कुशीनगर और परमशिला (28 वर्ष) निवासी अखंडनगर जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बलिया अनिल झा, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version