UP: बहू की दबंगई, सास और देवर को किया बेघर, बुजुर्ग ने लगाई न्याय की गुहार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फतेहपुरः आपने सास-बहू के तमाम किस्से सुने होंगे. इन किस्सों में अधिकांश सास की दबंगई सामने आती है, लेकिन यूपी के फतेहपुर से आए मामले में बहू की दबंगई सामने आई है. दबंग बहू ने बुजुर्ग सास और देवर को घर से निकाल दिया. दर-दर की ठोकरे खाते हुए सास आला-अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है.

पीड़िता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता संतोष देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला की माने तो उनके पति रमेश प्रसाद की मृत्यु 15 साल पहले हो गई थी. इसके बाद उनके बड़े बेटे अविनाथ की भी बीमारी के कारण निधन हो गया. अविनाथ की पत्नी गुड़िया ने संपत्ति पर कब्जा कर लिया. दबंगई दिखाते हुए संतोष देवी व उनके छोटे बेटे श्याम को घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता का आरोप है कि खेती की जमीन का बंटवारा तो हो चुका है, लेकिन मकान और अन्य संपत्तियों पर बहू ने जबरन कब्जा कर रखा है. जब भी वे अपना हक मांगते हैं, तो बहू उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. संतोष देवी का कहना है कि अब उनके पास न रहने की जगह है, न खाने के लिए साधन. उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

इस मामले की जानकारी के लिए जब थाना प्रभारी से संपर्क करने के लिए उनका मोबाइल मिलाया गया तो उनके दोनों CUG फोन नंबर बंद मिले.

Latest News

Operation Sindoor: भारतीय सेना के एक्शन के बाद सहमा Pakistan, आसमान में भी छाई खामोशी

Operation Sindoor: भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पाकिस्तान ने बुधवार की...

More Articles Like This

Exit mobile version