UP: उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने दिया इस्तीफा, CM योगी पर शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत होकर लिया फैसला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: शंकराचार्य की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई टिप्पणी से आहत होकर उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने की घोषणा के बाद उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने कहा कि मैं राज्य कर विभाग में अयोध्या में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हूं. बीते कुछ दिनों से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणी की जा रही हैं. मैं एक वेतनभोगी कर्मचारी हूं, लेकिन मेरे अंदर भी दिल है. मैं देश के संविधान, राज्य व्यवस्था और देश की एकता के लिए इन टिप्पणियों को गैरजिम्मेदाराना मानता हूं. मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी एक लोकतांत्रितक व्यवस्था के तहत इन पदों पर बैठे हैं, उन पर इस तरह की टिप्पणी करना आहत करने का वाला है.

उन्होंने कहा कि मैं सरकार के समर्थन में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन, गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन और शंकराचार्य के विरोध में अपना इस्तीफा राज्यपाल जी को सौंप रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं एक नौकरीपेशा व्यक्ति हूं. मेरा जीवन इस सरकार के कारण चल रहा है. ऐसे में जरूरी है कि जब सरकार के मुखिया पर कोई इस तरह की टिप्पणी करता है तो मैं विरोध करूं अत: मैं अपना इस्तीफा देता हूं.

शंकराचार्य लोगों को बरगलाकर दिला रहे इस्तीफा

प्रशांत सिंह ने कहा कि अभी बरेली के सिटी मजिस्ट्रेड ने सरकार के विरोध में इस्तीफा दिया, जिस पर शंकराचार्य ने कहा कि हम आपको धर्म के क्षेत्र में बड़ा पद देंगे. ऐसा कहकर वो एक नई बहस को चला रहे हैं, जो कि सही नहीं है. वो लोगों को बरगलाकर इस्तीफा दिला रहे हैं.

प्रशांत सिंह ने कहा कि मेरी मांग यही है कि देश, समाज, राष्ट्र और समाज चुने हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चलाते हैं. ऐसे में इन लोगों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न किया जाए, क्योंकि जब उनका अपमान होता है तो कर्मचारी भी आहत होते हैं, क्योंकि हम उनके सेवक हैं क्योंकि हम लोग अपनी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश शासन लिखकर चलते हैं, जिसका मतलब होता है कि हम सरकार के ही अंश हैं तो ऐसे में हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपमानजनक बातें कही जाएंगी तो हम लोग भी उससे आहत होंगे.

Latest News

‘बांग्लादेश में चुनाव जीतना है तो हिंदुओं का कत्ल करो’, यूनुस राज में चल रही खतरनाक चुनावी स्कीम!

Dhaka: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे लगातार हमलों के बीच एक और खबर ने तहलका मचा दिया है....

More Articles Like This