हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में उस समय गोलियों की आवाज फिंजा में गूंजने लगी, जब पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र में रविवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. उसके पास से पिस्टल-कारतूस सहित चारपहिया वाहन बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कपूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बदमाश प्रतिबंधित पशुओं को इकट्ठा कर गोकशी के उद्देश्य से उन्हें दूसरे वाहन में परिवहन करने की फिराक में है. इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास करने लगी.
बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
इस दौरान कार सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. कपूरपुर थाना प्रभारी विनोद पांडे बदमाश की गोली से बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस तत्काल उसे ढोलना सीएचसी ले गई, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
50 हजार का इनामी था हसीन, पिस्टल-कारतूस बरामद
मृतक बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और कारतूस आदि बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गौवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. मृतक बदमाश के विरूद्ध जनपद हापुड़, मुजफ्फरनगर, सम्भल, अमरोहा व गौतमबुद्धनगर में गोकशी, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन अपराधों के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.