US: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है. यहां यूटा राज्य में एक बड़े धमाके की साजिश को नाकाम कर दिया गया. फॉक्स 13 न्यूज चैनल की गाड़ी के नीचे एक विस्फोटक डिवाइस मिलने के बाद इलाके में लोगों में अफरा-तफरी मच गई. यह डिवाइस असली थी और उसे जलाया भी गया था, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हो सकाथा. इस मामले में 58 वर्षीय अदीब नसीर और 31 वर्षीय आदिल जस्टिस अहमद नसीर नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
फॉक्स 13 की रिपोर्ट के अनुसार
फॉक्स 13 की रिपोर्ट के अनुसार, यह डिवाइस गाड़ी के नीचे मिली थी. जांच में पता चला कि यह डिवाइस बेहद खतरनाक थी और अगर यह सक्रिय हो जाती तो आसपास के लोगों की जान को बड़ा खतरा हो सकता था. इसके बाद फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने मामला अपने हाथ में ले लिया, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला माना गया. शनिवार को एफबीआई ने सॉल्ट लेक सिटी पुलिस और यूनिफाइड फायर बम स्क्वॉड के साथ मिलकर संदिग्धों के घर पर छापा मारा. इस दौरान घर और पास-पड़ोस के कई घरों को खाली कराया गया ताकि किसी और विस्फोटक के खतरे को टाला जा सके.
घर में मिले कई हथियार और ड्रग्स
छापेमारी में एफबीआई को सिर्फ विस्फोटक ही नहीं, बल्कि कई अन्य खतरनाक चीजें भी मिलीं है. इसमें हथियार और गोलियां, विस्फोटक से जुड़ा सामान, अवैध नशीले पदार्थ और उनके उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल है, जिनमें सबूत मिलने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर पहले से ही प्रोटेक्टिव ऑर्डर लागू था, जिसके तहत उन्हें हथियार रखने की इजाजत नहीं थी.
गिरफ्तार दोनों पर कई गंभीर आरोप
गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें आतंकवाद की धमकी, विनाशकारी हथियार रखने का आरोप, विस्फोटक उपकरण रखने का आरोप शामिल है. वहीं, एफबीआई की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने जांचकर्ताओं से कहा था कि घर में पाए गए दो नकली विनाशकारी हथियार असल में असली थे.
बढ़ाई गई न्यूज चैनल ने सुरक्षा
फॉक्स 13 न्यूज की स्टेशन मैनेजर लीओना वुड ने कहा, ‘हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अपनी रिस्क मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.’ वहीं मैग्ना इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस और एफबीआई ने जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस साजिश के पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ है या नहीं.
ट्रंप समर्थक नेता की यूटा में ही हुई थी हत्या
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब यूटा में ही एक और बड़ी घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. कंजर्वेटिव नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के आरोपी टायलर रॉबिन्सन को गुरुवार की देर रात एफबीआई ने गिरफ्तार किया था.