US: पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति गिरफ्तार, बंदूकें और गोला-बारूद बरामद, स्कूल पर हमले की थी योजना

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: अमेरिका में पाकिस्तान के एक प्रवासी को कथित तौर पर बंदूकों, गोला-बारूद, शरीर के कवच (बॉडी आर्मर) के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक नोटबुक भी बरामद की गई है. इस नोटबुक में उसने स्कूल परिसर में सामूहिक गोलीबारी में ‘सभी को मारने’ और ‘शहीद’ होने की योजना बनाई थी. गिरफ्तार व्यक्ति डेलावेयर विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है.

इस रूप में हुई व्यक्ति की पहचान, कई हथियार बरामद

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लुकमान खान (25 वर्ष) के रूप में हुई है. उसे 24 नवंबर की रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस को वह एक पार्क में उसके ट्रक पर मिला और उसके व्यवहार पर शक होने के बाद वाहन की तलाशी ली गई. ट्रक में एक ग्लॉक पिस्तौल, 27-राउंड गोलियों के मैगजीन और बॉडी आर्मर की प्लेटें बरामद हुईं. पिस्तौल को ऐसे किट में रखा गया था, जिसे जोड़कर उसे सेमी-ऑटोमैटिक राइफल बनाया जा सकता था. हथियारों के साथ पुलिस को एक नोटबुक भी मिली, जिसमें हाथ से जानकारी लिखी गई थी. इसमें लिखा गया था कि वह अपने पुराने स्कूल परिसर में हथियारों का इस्तेमाल कर गोलीबारी कैसे करेगा.

मिले नोटबुक में था मुख्यालय का नक्शा

रिपोर्ट के अनुसार, नोटबुक में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (मुख्यालय) का नक्शा भी था, जिसमें प्रवेश और निकासी के रास्ते चिह्नित किए गए थे. इसमें ‘सभी को मारो,’ ‘शहीद’ जैसे शब्द लिखे थे और बताया गया था कि गोलीबारी के बाद पुलिस से कैसे बचा जाए. पुलिस ने कहा कि यह पूरी योजना पहले से बनाई गई थी और इसमें साफ तौर पर युद्ध जैसे तरीकों का इस्तेमाल किया जाना था. हालांकि, हमले की साजिश के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हैं. लुकमान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि शहीद होना ‘सबसे महान चीजों में से एक है’.

न्यू कैसल काउंटी पुलिस ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया

न्यू कैसल काउंटी पुलिस ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि पाकिस्तान में जन्मा लुकमान खान बचपन से ही अमेरिका में रह रहा था और अमेरिकी नागरिक है. खान पर अवैध रूप से मशीन गन रखने का आरोप लगाया गया है और एफबीआई की जांच जारी है. पड़ोसियों ने जांचकर्ताओं को बताया कि पहले खान मिलनसार बनकर रहता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह लोगों से अलग-थलग रहने लगा था.

Latest News

आज रात आसमान में दिखेगा सुपरमून, जानिए किस देश में कब दिखेगा यह नजारा  

Cold Moon 2025: 4 दिसंबर की रात आसमान में पूर्ण शीत चंद्रमा यानी कोल्ड मून लोगों को दिखेगा, जिसे...

More Articles Like This

Exit mobile version