Georgia Crime: अमेरिका से वारदात की खबर सामने आई है. यहां जॉर्जिया राज्य में कथित पारिवारिक विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल था. यह जानकारी अटलांटा में भारतीय मिशन ने दी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को हुई इस गोलीबारी में चार लोग मारे गए. घटना के समय घर में तीन बच्चे मौजूद थे.
महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा…
महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, ‘हमें गोलीबारी की घटना पर गहरा दुःख है, जो कथित पारिवारिक विवाद से जुड़ी थी और इसमें मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल था. कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतकों के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. ‘
गोलीबारी में इन लोगों की हुई मौत
स्थानीय मीडिया ‘फॉक्स5 अटलांटा’ के अनुसार, संदिग्ध की पहचान अटलांटा के विजय कुमार (51 वर्ष) के रूप में हुई. ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, मृतकों में विजय कुमार की पत्नी मीमू डोगरा (43 वर्ष), गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38 वर्ष) शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध पर चार लोगों की जान लेने, बच्चों के साथ खराब व्यवहार करने और जानबूझकर मारने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं.
क्या बताया पुलिस अधिकारियों ने?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को ढाई बजे ब्रुक आइवी कोर्ट के 1000 ब्लॉक से एक फोन कॉल मिलने पर वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर चार वयस्कों के शव मिले, जिन पर गोलियों के निशान थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए अलमारी में छिपकर बचाव किया.