Uttarkashi: घर की दीवार गिरी, दो मासूमों सहित परिवार के चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarkashi: उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आई है. यहां उत्तरकाशी जिले राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार की देर रात घर की दीवार गिरने गिर गई. इसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर  राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार गिर गई. जिससे घर में सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में गुलाम हुसैन (26 वर्ष) पुत्र अली अहमद, उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की पुत्री सलमा की मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व, SDRF और पुलिस की टीम

सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन क्षेत्र में हुई हालिया भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारक के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच कर रही है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version