अफगानिस्तान के साथ इन जगहों पर लगे भूकंप के झटके, जाने क्या है अपडेट

Earthquake Update : काफी लम्‍बे समय बाद अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए. लोगों के अंदर एक प्रकार का डर बैठ गएा है. इस दौरान लोगों के अंदर डर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

बता दें कि अफगानिस्‍तान में भूकंप सुबह करीब 6.20 बजे आया, जिसका केंद्र उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. ऐसे में हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला के करीब भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस प्रकार की दिक्‍कतें कई बार आ चुकी हैं. भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव के कारण यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय है.

मेरठ जिले में भी आया भूकंप

 बता दें कि जून महीने के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के दौरान भारत के समय के अनुसार भूकंप सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आया और मापन के मुताबिक इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी. ऐसे में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेरठ जिले के आसपास के क्षेत्र में रहा है। जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. ऐसी घटनाएं देश में पहले भी हो चुकी है.

इन जगहों पर आया भूकंप

जानकारों का कहना है कि बीते महीनों में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है. प्राप्‍त जानकारी के  अनुसार भारत के साथ चीन, नेपाल और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इस दौरान ग्रीस में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था और इसके भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. बता दें कि इन दिनों आए भूकंप में किसी तरह के गंभीर नुकसान की खबर नहीं है.

 इसे भी पढ़ें :- जंग की इतनी बड़ी कीमत, ईरान से युद्ध के दौरान इजरायल को हुआ अरबों का नुकसान!

 

Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version