West Bengal: नंदीग्राम में भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता, महिला की मौत, कई लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोलकाताः बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. बुधवार देर रात हुई इस झड़प में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि सात कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
इस हमले का आरोप भाजपा ने टीएमसी पर लगाया है. यह घटना नंदीग्राम के सोनचूरा गांव की बताई जा रही है. स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने धारदार हथियार से हमला किया. उधर, टीएमसी ने आरोपों को खारिज किया है. मृत महिला भाजपा कार्यकर्ता का नाम रथीबाला बताया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

आठ सीटों पर 25 मई को होगा मतदान
मालूम हो कि पूर्व मेदिनीपुर सहित जंगलमहल के जिलों की आठ सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है. गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उससे पहले हिंसा की इस घटना से सियासी पारा चढ़ गया है.

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version