Monthly Horoscope: इन राशि वालों के लिए वरदान से कम नहीं है दिसंबर का महीना, जानिए राशिफल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

December Monthly Horoscope: दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने कई प्रमुख ग्रह-नक्षत्र अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ रहने वाला है. ग्रहों के इन फेरबदल का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष की मानें तो दिसंबर का महीना 4 राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना बहुत शानदार रहने वाला है. इस महीने सभी राशियों का गोचर इस राशि पर सकारात्मक होगा. सेहत संबंधित समस्या दूर होगी. प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों को दिसंबर महीने के मध्य तक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आय के नए स्रोत प्राप्त होने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी. लंबे समय से रुके हुए काम भी इस महीने संपन्न होंगे.

कन्याः कन्या राशि के जातकों के लिए भी दिसंबर का महीना बहुत शुभ रहने वाला है. इस माह धन वैभव आदि सुख की प्राप्ति हो सकती है. परिवार के किसी प्रिय सदस्य से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रोजी-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. महीने के आखिरी में लंबे समय से अधूरा कार्य पूरा होगा.

मकरः मकर राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना किसी वरदान से कम नहीं है. इस महीने इस राशि के जातकों को उम्मीद ज्यादा लाभ होगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा. धन, वैभव और सुख संपदा की प्राप्ति होगी. करियर-कारोबार में मनचाही तरक्की होगी. भाग्योन्नति और उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेगा. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.

कुंभः कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. इस महीने इस राशि के जातकों के हाथ बड़ी उपलब्धि लग सकती है. दिसंबर महीने में इस राशियों के व्यापार से जुड़े जातकों को उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा. लव लाइफ में मधुरता आएगी. इस राशि के अवैवाहिक जातकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है. परिवार में सुख-समृद्धि बरकरार रहेगी. नौकरी में तरक्की के प्रबल योग हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version