हरियाणा के बाद अब बिहार की राजनीति में ‘जलेबी’ का स्वाद, PM Modi ने क्यों की बात?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Jalebi Politics Bihar: हरियाणा के बाद अब बिहार की सियासत में भी ‘जलेबी’ चर्चा का विषय बन गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की एक लाभार्थी से संवाद करते हुए ‘जलेबी’ का जिक्र किया और कहा कि एक समय ऐसा भी था जब देश में ‘जलेबी’ को लेकर काफी राजनीति हुई थी.

पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यभर में जिला, ब्लॉक, क्लस्टर और गांव स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लाखों महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ लाभार्थी महिलाओं से संवाद भी किया.

पूर्णिया की पुतुल देवी ने किया संवाद

पूर्णिया की पुतुल देवी ने पीएम मोदी के साथ संवाद में सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की. इस दौरान, पुतुल देवी ने बताया, पहले मैं लड्डू-बतासे की दुकान करती थी. सरकार की योजना के तहत मिलने वाली राशि से मैं अब जलेबी और अन्य तरह की मिठाई बनाऊंगी. जीविका बैंक से कम दर ब्याज पर लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगी. पुतुल देवी की बात समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने उनकी कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बारे में बात की.

इस तरह ट्रेंड में आई जलेबी

इसी बीच, पीएम मोदी ने कहा कि पुतुल देवी ने जलेबी की बात की. मालूम है न कि हमारे देश में बीच में जलेबी पर बहुत राजनीति चलती थी. बाद में पीएम मोदी की इस बात पर ठहाके लगने लगे.

हरियाणा चुनाव में भी जलेबी कर रहा था ट्रेंड

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ‘जलेबी’ एक राजनीतिक प्रतीक बनकर उभरी थी. इसकी शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गोहाना में एक चुनावी रैली के दौरान की थी. हालांकि, उस चुनाव में कांग्रेस को भारी पराजय का सामना करना पड़ा.

इसके बाद कई मौकों पर भाजपा नेताओं को जलेबी बनाते और लोगों के बीच बांटते हुए देखा गया, जिसे राजनीतिक जवाब के रूप में देखा गया. अब जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, राज्य की राजनीति में भी ‘जलेबी’ की चर्चा दोबारा शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े: Dr Manmohan Singh की वो इच्छा, जो हमेशा के लिए रह गई अधूरी, सुनकर निकल जाएंगे आंसू

Latest News

सरकारी सेवाओं के लिए भारतीय नागरिक एआई एजेंट का करना चाहते हैं इस्तेमाल: Report

भारतीय नागरिक अब अधिक सक्रिय, व्यक्तिगत अनुभव वाली और सुविधाजनक सरकारी सेवाओं की अपेक्षा कर रहे हैं और इसके...

More Articles Like This

Exit mobile version