Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट के जरिए चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है.
Pawan Singh नहीं लड़ेंगे चुनाव
पवन सिंह ने X प अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का मकसद चुनाव लड़ना नहीं था. उन्होंने कहा कि ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है.’ सिंगर के इस पोस्ट से उनके चुनाव न लड़ने के कयासों पर विराम लग गया है.
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025