Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार में दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी वोटिंग, जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण की वोटिंग आज चल रही है. मतदाताओं में सुबह से ही भारी उत्साह देखा जा रहा है, लोग पोलिंग बूथ पर लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर कुल 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें 12 वर्तमान मंत्री भी शामिल हैं. मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग बूथ पर सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान हुआ

दूसरे चरण में बंपर वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम चंपारण में 48.91%, पूर्वी चंपारण में 48.01%, शिवहर में 48.23%, सीतामढ़ी में 45.28%, मधुबनी में 43.39%, सुपौल में 48.22%, अररिया में 46.87%, किशनगंज में सबसे अधिक 51.86%, पूर्णिया में 49.63%, कटिहार में 48.50%, भागलपुर में 45.09%, बांका में 50.07%, कैमूर (भभुआ) में 49.89%, रोहतास में 45.19%, अरवल में 47.11%, जहानाबाद में 46.07%, औरंगाबाद में 49.45%, गया में 50.95%, नवादा में 43.45%, तथा जमुई में 50.91% मतदान दर्ज किया गया है.

जीतन राम मांझी बोले- 160 सीटों पर एनडीए की जीत तय

गया के महकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदान के बाद कहा, महागठबंधन की सरकार की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वह ख्याली पुलाव बना रहे हैं और हर चीज में कमाई की तलाश कर रहे हैं. मांझी ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को एनडीए को कम से कम 160 सीटों पर NDA की जीत तय है. नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए हैं और उनकी कोशिशों को विफल किया गया है. मांझी के कहा कि नीतीश कुमार की वापसी सभी की पहली पसंद है.

Latest News

दूसरी तिमाही में 96% गिरकर 6.4 करोड़ रुपए रहा वीवर्क इंडिया का मुनाफा, आय 22% बढ़ी

वीवर्क इंडिया ने सोमवार को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी का...

More Articles Like This