Pakistan Explosion: पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आए है. यहां मंगलवार की दोपहर इस्लामाबाद में जिला अदालत के पास एक भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 21 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका अदालत परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार में रखे गैस सिलिंडर के फटने से हुआ.
धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी गूंज पुलिस लाइन्स मुख्यालय तक सुनाई दी. जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. प्रारंभिक जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है.
पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पास हुआ विस्फोट
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट अदालत परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पास हुआ. धमाके के कारण कई वाहनों को नुकसान पहुंचा और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. सभी घायलों को तत्काल पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसी प्लांटेड डिवाइस, सिलिंडर ब्लास्ट या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ. बम निरोधक विशेषज्ञ धमाके के मलबे की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोट किस प्रकार का था.
सील किया गया पूरा इलाका
धमाके के बाद अदालत और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अदालत की सभी कार्यवाही फिलहाल रोक दी गई है और लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई है.
🚨🇵🇰💥 Just In:
Explosion reported at a court in Islamabad.
Pakistani media say it was a gas cylinder explosion.
Story developing.
From: @OsintTV#Islamabad #Pakistan #RedFort #LalQila pic.twitter.com/06x0uKrqXV
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) November 11, 2025
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका उस वक्त हुआ, जब अदालत क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और भीड़ थी. पुलिस को शक है कि धमाका किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

