Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष दल एक दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग कर रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान को लेकर करारा जवाब दिया है.
सम्राट चौधरी ने दिया था ये बयान
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को ‘नाचने वाला’ कहा था. उनके इस बयान के बाद खेसारी लाल यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “पहले सम्राट चौधरी अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उन्होंने अपनी पार्टी में चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है?”
मेरी परवरिश ऐसी नहीं (Bihar Assembly Election 2025)
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, “सम्राट भैया मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए. वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं, लेकिन मेरी परवरिश और संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत कहूं.”
मैं अपने क्षेत्र छपरा का चेहरा बदल दूंगा
भोजपुरी अभिनेता ने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अब तक वास्तविक विकास नहीं हुआ है, इसलिए सब कुछ शुरुआत से करना होगा. उन्होंने कहा, “हम मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. मैं अपने क्षेत्र छपरा का चेहरा बदल दूंगा.”
भोजपुरी गानों में अश्लीलता के आरोपों पर कही ये बात
खेसारी लाल यादव से ये सवाल किया गया कि वो चुनाव जीतने के बाद क्या बदलाव लाना चाहते हैं. इस पर उन्होंने कहा, “अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है. हमें बिहार में शुरुआत से शुरुआत करनी है. मैं आखिरी सांस तक इसके लिए संघर्ष करता रहूंगा.” भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “यह सिर्फ मनोरंजन है. मेरे गानों का छपरा के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों को मनोरंजन चाहिए और मैं वही करता हूं.”

