Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद अब उसके परिणाम भी सामने आ चुके है, जिसमें एनडीए ने 202 सीटों के साथ बंपर जीत हासिल की है. इस दौरान एक ओर जहां बीजेपी 89 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं जेडीयू 80 से ज्यादा सीटों पर निर्णायक बढ़त बनाकर चल रही है. ऐसे में सवाल ये है कि अब बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी बाजार गर्म
दरअसल, चुनाव परिणाम ने मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं ने सियासी बाजार गर्म कर दिया है. हालांकि, चुनाव से पहले नीतीश कुमार को ही एनडीए का चेहरा घोषित किया गया था. लेकिन जनता में महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर चर्चा हैं कि बीजेपी के ‘बड़े भाई’ की भूमिका में आने से यहां समीकरण बदल सकते हैं. ऐसे में कई ऐसे नाम है, जिन्हें बिहार के सरताज बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है.
सीएम पद को लेकर इन नामों पर चल रही चर्चा
नीतीश कुमार (JDU)
विजय कुमार सिन्हा (BJP)
सम्राट चौधरी (BJP)
रेणु देवी (BJP)
रामकृपाल यादव(BJP)
नीतीश कुमार कब देंगे इस्तीफा
चर्चा है कि नीतीश कुमार अगले सप्ताह राज्यपाल से मुलाकात करके उन्हें इस्तीफा सौंप सकते हैं और उसके बाद वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते हैं. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी प्रधानमंत्री मोदी के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए फाइनल की जा सकती है.
इसे भी पढें:- 12 राज्यों-केंद्रप्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची का SIR जारी, 95% से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचे गणना प्रपत्र