Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए घमासान तेज हो गया है. हालांकि ये शोर-शराबा आज ठप हो जाएगा. ऐसे में रविवार को चुनाव प्रचार का आखिर दिन होने के चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोकने में लगी हुई है.
बता दें कि बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान गुरूवार को हुआ था, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को होनी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. हमारे (NDA) मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार थे, हैं और वही 14 तारीख के बाद भी होंगे लेकिन कांग्रेस और राजद का गठबंधन पहले से ही निर्जीव है.
इनके गठबंधन में है झोल: मल्लिकार्जुन खरगे
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तेजस्वी यादव को ही बनाना था तो ऐसा करने से उन्हें कौन रोक रहा था? वे अच्छे माहौल में ऐसा कर सकते थे… घोषणा के समय न उनके (कांग्रेस) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आए, न राहुल गांधी आए और न ही प्रियंका गांधी आईं… इससे समझ में आता है कि इनके गठबंधन में झोल है. ”
बिहार में हमारी सरकार बनने जा रही: नायब सिंह सैनी
वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि “बिहार में NDA की सरकार बहुत बड़े मार्जिन के साथ आ रही है, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में गरीब व्यक्ति के लिए काम किए गए हैं. उसका परिणाम है कि देश भी विकसित बन रहा है और उसके साथ-साथ गरीब व्यक्ति भी सशक्त और मजबूत हो रहा है. बिहार में लगातार हमारी सरकार बनने जा रही है. ये डबल इंजन की सरकार का फर्क है…वहां के लोग फिर NDA की सरकार बना रहे हैं.”
इसे भी पढें:-PM Modi दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान, शाही सरकार के साथ 1020 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का करेंगे उद्घाटन

