Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का झंडा लहराने के लिए चुनावी जनसभाएं शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के अररिया में है. जहां केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने एक जनसभा में बोलते हुए लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही बिहार में घुसपैठियों के मुद्दे को भी उन्होंने उठाया है.
राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए, और कांग्रेस ने भी देश को लूटा है. पिछले 11 वर्षों से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. हमारे विरोधी हम पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं. अभी राहुल बाबा बिहार आए थे और यहां उन्होंने यात्रा भी निकाली. राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले.’
बीजेपी करेगी घुसपैठियों को निकालने का काम: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘राहुल और लालू के लिए ये चुनाव अपनी पार्टी को जिताने का है. लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है, लेकिन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है. एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताइए, मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी.’
बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का है ये चुनाव
अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव बिहार को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का है. बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है और जंगलराज को वापस न आने देने का है.
भारतवासियों को यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि हम सबको यह तय करना है कि इस बार दीपावली में जो कुछ भी खरीदा जाएगा, वह पूरी तरह स्वदेशी होगा. भारतवासियों को यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएंगे.