बिहार में PM Modi की रैली का ऐलान, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: 6 नवंबर से शुरू हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का शेड्यूल तय हो गया है. पीएम मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के कई जिलों में जनसभाएं करेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे.

कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचेंगे पीएम मोदी

चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर से होगी, जहां प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ग्राम जाकर समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचेंगे. वहां वह कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे. इसी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री अपने बिहार दौरे और चुनावी रैलियों की औपचारिक शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे का यह आगाज बेहद प्रतीकात्मक माना जा रहा है, क्योंकि कर्पूरी ठाकुर को बिहार की राजनीति का बड़ा चेहरा और सामाजिक न्याय का प्रतीक माना जाता है. कर्पूरी ग्राम से शुरुआत करके पीएम मोदी एक बार फिर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संदेश के साथ बिहार में एनडीए की ताकत को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां करेंगे संबोधित (Bihar Election 2025)

जानकारी के मुताबिक, 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे. इसके बाद उनका अगला चरण 30 अक्टूबर को तय है, जब वह मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार, 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी प्रधानमंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसभाएं करेंगे. इन रैलियों के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

एनडीए के चुनावी अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी

भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की रैलियों से बिहार में एनडीए के चुनावी अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी. वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि समस्तीपुर से शुरुआत करना एक रणनीतिक कदम है, क्योंकि यह क्षेत्र न सिर्फ समाजवादी राजनीति की धरती रहा है, बल्कि उत्तर बिहार की राजनीति में इसका विशेष प्रभाव है. बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और इसके साथ ही चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनावः लालू-राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़ फूट-फूटकर रोया RJD नेता, टिकट बेचने का लगाया आरोप

Latest News

दीवाली से पहले मां बनीं परिणीति चोपड़ा, पहले बेटे को दिया जन्म, राघव चड्ढा के साथ बताई ये गुड न्यूज!

New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिवाली से ठीक एक दिन पहले मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को...

More Articles Like This

Exit mobile version