Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण का घमासान तेज हो गया है. दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोक रहे है. ऐसे में आज दिनभर अलग-अलग जगहों पर विभिन्न नेताओं की रैलियां जारी रहने की उम्मीद है.
बिहार में अबतक की सबसे अधिक वोटिंग
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 121 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान खास बात ये है कि ये अब तक का राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. इस ऐतिहासिक मतदान ने लगभग 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज एनडीए और महागठबंधन के बीच ‘सुशासन बनाम सबको नौकरी’ की जंग को निर्णायक मोड़ पर ला दिया है.
14 तारीख को होगी वोटों की गिनती
वहीं, अब पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सभी का ध्यान बिहार की उन विधानसभा क्षेत्रों पर है, जहां दूसरे चरण का मतदान होना है. बता दें कि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. 11 नवंबर को चुनाव को समाप्त होने के बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जानी है.
इसे भी पढें:-8 नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे झंडी