Bihar Election Results 2025: विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती दौर में महुआ सीट से तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस बार अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक की गिनती में वे चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
LJP(R) को बढ़त
महुआ सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने शुरुआती राउंड में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. पांचवें राउंड के बाद उन्हें 16,6730 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी प्रत्याशी को 11,315 और AIMIM उम्मीदवार को 5,309 वोट प्राप्त हुए हैं. तेज प्रताप यादव इन सभी से पीछे चल रहे हैं.
तेज प्रताप की स्थिति कमजोर
तेज प्रताप पहले आरजेडी से विधायक रह चुके हैं और 2015 में इसी सीट से चुनाव जीत चुके थे लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा, जिससे पारिवारिक और राजनीतिक समीकरण बदल गए. तेजस्वी यादव जहां राघोपुर सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं तेज प्रताप की स्थिति कमजोर होती दिख रही है.
मतददाताओं ने नहीं किया पसंद
तेज प्रताप का आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना उनके लिए जोखिम भरा कदम साबित हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि मतदाताओं ने इसे पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. आगे के राउंड में स्थिति में कोई बदलाव आता है या नहीं, यह देखना बाकी है.
फिलहाल शुरुआती रुझान यही संकेत दे रहे हैं कि महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के लिए जीत हासिल करना कठिन हो सकता है. यह नतीजा उनके राजनीतिक भविष्य के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझानों में छपरा से पीछे चल रहे खेसारी लाल यादव, मुकाबला हुआ रोमांचक