New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को हार का समाना करना पड रहा है. बुरी तरह से हार के संकेत मिल रहे हैं. रुझानों में पार्टी महागठबंधन 40 सीटों ने नीचे जाती दिख रही है. वहीं इस गठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस 4-5 सीटों पर जूझ रही है. इस बीच भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शुक्रवार आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया है.
एक और चुनाव, एक और हार!
अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया कि राहुल गांधी! एक और चुनाव, एक और हार! अगर चुनावी निरंतरता के लिए कोई पुरस्कार होते, तो वह सभी पर भारी पड़ते. इस दर पर, असफलताएं भी सोच रही होंगी कि वह उन्हें इतनी विश्वसनीयता से कैसे पा लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के लिए 95 हार के कारण बने हैं.
राहुल गांधी के आने के बाद कांग्रेस कब और कहां चुनाव हारी
भाजपा नेता ने राज्य चुनावों के ग्राफिक्स भी पोस्ट किए है. इसमें दिखाया है कि राहुल गांधी के चुनावी राजनीति में आने के बाद कांग्रेस पार्टी कब और कहां चुनाव हारी है. चुनाव आयोग के अनुसार 60 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस केवल चार निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही थी. राजद VIP और वामपंथी दलों वाला व्यापक महागठबंधन अभूतपूर्व हार का सामना कर रहा है.
NDA भारी जीत की ओर अग्रसर
बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से NDA भारी जीत की ओर अग्रसर है, जिसमें भाजपा 89 सीटों पर और उसकी सहयोगी जदयू दोपहर लगभग 1 बजे 79 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़े 122 को आसानी से पार करते हुए दिख रही है.
भाजपा सर्वाधिक 88 सीटों पर आगे
रुझानों में भाजपा ने बाकी सभी पार्टियों की तुलना में बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा सर्वाधिक 88 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर की पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) है, जो 79 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 32 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 21 सीटों पर आगे चल रही है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी एवं बिहार में विपक्षी महागठबंधन का प्रमुख दल कांग्रेस मात्र 4 सीटों पर आगे है.
इसे भी पढ़ें. नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की जीत, देवयानी ने हर्षदेव को 24 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया

