बिहार चुनावः JDU ने जारी की 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, चार मुस्लिमों को भी मिला टिकट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Elections: गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करने वाले गोपालपुर के वर्तमान विधायक और जदयू नेता गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है. इस बार जदयू ने उनकी जगह बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है.

इस लिस्ट में पिछड़े वर्ग से 37, अतिपिछड़ा 22, सामान्य से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक से चार, अनुसूचित जनजाति से एक प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, कुल 101 प्रत्याशियों में 9 महिला भी शामिल हैं. जदयू ने सबसे अधिक कुशवाहा समाज के 13 प्रत्याशी, कुर्मी समाज के 12 प्रत्याशी, राजपूत समाज के 10 प्रत्याशी, भूमिहार समाज के 9 प्रत्याशी, यादव और धानुक समाज के आठ प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

जदयू की दूसरी सूची में मंत्री विजेंद्र यादव, लेशी सिंह, शीला मंडल, कलाधर मंडल, सुमित सिंह सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. वहीं, जिस सीट को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने की बात सामने आई थी, वहां भी जदयू ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है. इसमें सबसे प्रमुख कदवा सीट है. यहां से पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को टिकट दिया गया है. वहीं राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुईं पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव पत्नी व वर्तमान विधायक विभा देवी को नवादा से टिकट दिया है. वह नवादा से चुनाव लड़ेंगी. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी और मंत्री सुमित सिंह को जदयू ने चकाई से चुनाव मैदान में उतारा है.

इन महिलाओं को मिला टिकट

केसरिया से शालिनी मिश्रा

शिवहर से श्वेता गुप्ता

बाबूबरही से मीना कुमारी कामत

फुलपरास से शीला कुमारी मंडल

त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार

अररिया से शगुफ्ता अजीम

धमदाहा से लेशी सिंह

बेलागंज से मनोरमा देवी

और नवादा से विभा देवी यादव

Latest News

भारत में सितंबर में 4.4% बढ़कर 3.72 लाख यूनिट्स से अधिक रही कारों की बिक्री

इस साल सितंबर में कारों और एसयूवी सहित यात्री वाहनों की शिपमेंट में 4.4% की वृद्धि दर्ज हुई है,...

More Articles Like This