भारत समेत दुनियाभर में अचानक यूट्यूब बंद होने से मचा हड़कंप, जानें क्यों ठप हुआ था यह वीडियो प्लैटफॉर्म!

Must Read

Youtube Outage: वीडियो प्लैटफॉर्म Youtube की सर्विस गुरुवार सुबह अचानक बंद होने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. इससे लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 5.23 बजे अचानक Youtube की सवा ठप हो गई. वेबसाइट्स के तकनीकी गड़बड़ियों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स DownDetector के मुताबिक 3.4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने यूट्यूब सर्विस डाउन होने की शिकायत दर्ज की.

अब यूट्यूब पहले की तरह ही काम कर रहा है YouTube

सोशल मीडिया पर #YouTubeDown ट्रेंड करने लगा. लोग स्क्रीनशॉट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. बहरहाल अब यूट्यूब पहले की तरह ही काम कर रहा है. DownDetector के ग्राफ में देखा गया कि सुबह 5 बजे से ही शिकायतें तेजी से बढ़ने लगीं और कुछ ही मिनटों में 3.4 लाख से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज हो गईं. आमतौर पर यह आंकड़ा 50 से कम रहता है, जिससे साफ है कि यह कोई मामूली दिक्कत नहीं थी.

12% लोग वेबसाइट तक नहीं खोल पाए

DownDetector की रिपोर्ट के मुताबिकए 56% यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत आई, 32% को मोबाइल ऐप में परेशानी हुई और 12% लोग वेबसाइट तक नहीं खोल पाए. कई यूजर्स ने वीडियो लोड नहीं हो पाने और सर्च रिजल्ट नहीं दिख पाने की शिकायत की. कुछ लोगों ने कमेंट्स गायब हो जाने की भी बात कही. कई यूज़र्स ने बार-बार लॉगआउट का मैसेज मिलने की भी शिकायत की. यह आउटेज पूरे अमेरिका में देखने को मिला लेकिन सीएटल, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिलिस, फीनिक्स, शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और डेट्रॉइट समेत कई बड़े शहरों में इसका असर ज्यादा दिखा.

यह कोई लोकल दिक्कत नहीं बल्कि एक बड़ा टेक्निकल फॉल्ट था

भारत और यूके में भी एक साथ यूट्यूब की सर्विस ठप होने की शिकायत आई. लोगों ने वीडियो नहीं चला पाने, ऐप खुलते ही एरर आने और वेबसाइट पर लॉगिन नहीं हो पाने की शिकायत की. यह कोई लोकल दिक्कत नहीं थी बल्कि एक बड़ा टेक्निकल फॉल्ट था. यूट्यूब की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है कि आखिर यह आउटेज क्यों हुआ. हालांकि, अब यूट्यूब पहले की तरह ही काम कर रहा है. यूट्यूब का सपोर्ट अकाउंट X पर यूजर्स को जवाब दे रहा दे रहा था. हम इस पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप की हमास को चेतावनी बोले-हथियार छोड़ दो नहीं तो बुरा होगा अंजाम!

Latest News

भारत में सितंबर में 4.4% बढ़कर 3.72 लाख यूनिट्स से अधिक रही कारों की बिक्री

इस साल सितंबर में कारों और एसयूवी सहित यात्री वाहनों की शिपमेंट में 4.4% की वृद्धि दर्ज हुई है,...

More Articles Like This