BJP: बिहार चुनाव के लिए BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, डिप्टी CM को भी मिली जिम्मेदारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम का ऐलान किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार में प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है.

साथ ही भाजपा ने अगले साल होने वाले तमिलनाडु चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. उनके साथ सहकारिता और उड्डयन मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद संभाल रहे मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी बनाया गया है.

पार्टी ने केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रभारी बनाया है, जबकि सांसद बिप्लब कुमार देव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.

मालूम हो कि बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 2026 के मध्य में चुनाव कराए जाने हैं. बीजेपी ने इसके लिए अभी से ही युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version